Amrit Bharat Express: प्रदेश की पहली केसरिया रंग की यह ट्रेन आज आएगी, विधिवत संचालन 3 से
Sep 29, 2025, 09:12 IST
RNE Network.
खुश खबर ! ट्रेन से यात्रा करने वाले राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में बीकानेर व जोधपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेनों की पीएम मोदी ने शुरुआत की है। उसके बाद आज से राजस्थान को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस भी मिल जाएगी। रेल यात्रियों का सफर इससे आसान होगा।
प्रदेश की पहली केसरिया रंग की अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को जयपुर होते हुए मदार अजमेर पहुंचेगी। बिहार के दरभंगा से मदार अजमेर के बीच दौड़ने वाली इस ट्रेन को सोमवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन है। बताया जा रहा है कि इसका नियमित संचालन 3 अक्टूबर से वीकली होगा।