Movie prime

शहरी सरकारों की बागडोर कल से अधिकारी संभालेंगे, जोधपुर, कोटा के दो - दो नगर निगमों का कार्यकाल आज पूरा होगा

 

RNE Network.

जोधपुर व कोटा में संचालित 2 - 2 नगर निगमों के कार्यकाल आज 9 नवम्बर को पूरे हो जायेंगे। 10 नवम्बर यानी कल से 6 नगर निगम मर्ज होकर 3 रह जायेंगे। इन निगमों के अध्यक्षों ( मेयर ) के पावर प्रशासक के तौर पर संभागीय आयुक्त को दे दिये गए है।
ad1

कोटा के संभागीय आयुक्त पीयूष सामरिया, जोधपुर की प्रतिभा सिंह और जयपुर की पूनम को आज से प्रशासक के रूप में नियुक्त किया जायेगा। अब अगले सप्ताह कोई आमजन इन निगमों में पहुंचेगा तो उन्हें वहां कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

FROM AROUND THE WEB