Movie prime

दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल में, नाम गिनीज बुक में शामिल, इस बकरी का कद सिर्फ 1.3 फुट, जिंदा है ये बकरी

 
Mar 24, 2025, 02:03 PM

मधु आचार्य 'आशावादी'

RNE Network दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल के एक किसान के पास है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इस बकरी को दुनिया की सबसे छोटी बकरी के रूप में मान्यता मिली है। इसके मालिक पीटर लेनू को पता था कि उसकी बकरी ' करुम्बी ' काफी छोटी है। दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल में, नाम गिनीज बुक में शामिल, इस बकरी का कद सिर्फ 1.3 फुट, जिंदा है ये बकरीगिनीज बुक के मुताबिक बकरी का जन्म 2021 में हुआ था। उसका कद 1 फुट 3 इंच है। बकरी कनाडाई प्रीग्मी जाति की है। जो बौनेपन को लेकर पहचानी जाती है। इन बकरियों के पैर आमतौर पर 21 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ते। पीटर को लोगों ने बकरी का नाम गिनीज बुक में दर्ज कराने की सलाह दी तो वो इसे जानवरों के डॉक्टर के पास ले गया। दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल में, नाम गिनीज बुक में शामिल, इस बकरी का कद सिर्फ 1.3 फुट, जिंदा है ये बकरी दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल में, नाम गिनीज बुक में शामिल, इस बकरी का कद सिर्फ 1.3 फुट, जिंदा है ये बकरी दुनिया की सबसे छोटी बकरी केरल में, नाम गिनीज बुक में शामिल, इस बकरी का कद सिर्फ 1.3 फुट, जिंदा है ये बकरी