राजस्थान में इस दिन से फिर होगी ताबडतोड बारिश, नया सिस्टम होगा एक्टिव, गर्मी से मिलेगी राहत, देखें IMD ताजा अपडेट
Rajathan Weather Alert: राजस्थान के लोगों को अब चिलचिलाती धुप सताने लगी है। बता दे कि पिछले दिनों कि भारी बारिश के बाद अब प्रदेश में हालात सामान्य हो गए है। वहीँ तापमान में बढ़ोतरी के साथ प्रदेश के जिलों में लोगों को सितंबर महीने में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ आने वाले दिनों में इस भीषण गर्मी से फिर राहत मिलेगी। बता दे कि IMD के ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। जिससे कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है।
आने वाले दिनों में राजस्थान का मौसम पूर्वानुमान
पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून के विदा 15 सितंबर से होने और आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में भी आगामी 2-3 दिन मौसम शुष्क रहेगा.
16 सितंबर से दक्षिणी-पूर्व भागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. बारिश रुकने से दिन में गर्मी बढ़ गई है. रात में लोगों को थोड़ी राहत है.Rajathan Weather Alert
आज प्रदेश में मौसम
मौसम विभाग ( IMD Update ) के अनुसार शनिवार (13 सितंबर) को उदयपुर, सिरोही और पाली में रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया.वैज्ञानिक के अनुसार, राजस्थान में अगले 3-4 दिन बारिश नहीं होगी. दिन के तापमान में ऊपर नीचे होते हुए देखा जा सकता है। लेकिन कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
17 सितंबर से एक सिस्टम होगा एक्टिव
पाठकों को मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि 17 सितंबर से एक सिस्टम राजस्थान में आएगा, जिसके असर से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.Rajathan Weather Alert