Movie prime

New Hotel Industry : राजस्थान व एमपी के इन शहरों में आएगी दुबई जैसी चमक, लैंड एग्रीमेंट की लगी झड़ी

राजस्थान व मध्यप्रदेश के कई शहर दुबई की तरह चमचमाते हुए नजर आएंगे और विदेशों के बड़े होटल की चैन दिखाई देगी

 

राजस्थान व मध्यप्रदेश के कई शहर दुबई की तरह चमचमाते हुए नजर आएंगे और विदेशों के बड़े होटल की चैन दिखाई देगी। इसका मुख्य कारण जयपुर-दिल्ली-आगरा का गोल्डन ट्रायंगल देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। इसमें जयपुर की रफ्तार सबसे तेज नजर आ रही है।

जयपुर के साथ प्रदेश के सभी टूरिस्ट सिटी में इंटरनेशनल नेशनल होटल ग्रुप्स भारी निवेश कर रहे हैं। होटल इंडस्ट्री का कहना है कि इससे राजस्थान में अगले 3 साल में करीब 10,000 करोड़ रुपए का नया निवेश होने जा रहा है। यहां 10,000 नए होटल रूम तैयार होंगे, इससे करीब 25,000 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं मध्यप्रदेश में भी आने वाले समय में इंदौर-उज्जैन रीजन में ही 5000 से अधिक नए कमरे आ रहे हैं। इससे यहां 12 हजार करोड़ का नया निवेश आने की संभावना है।

लैंड एग्रीमेंट की लगी झड़ी

जयपुर की बात करें तो यहां एनसीआर से सीधी कनेक्टिविटी के कारण दिल्ली रोड होटल इंडस्ट्री की पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन हाल ही में अजमेर रोड, टोंक रोड, मानसरोवर और जगतपुरा में के साथ आगरा रोड पर भी होटल के लिए काफी लैंड एग्रीमेंट हुए हैं। होटल इंडस्ट्री में इन्वेस्टमेंट करने वालों में ताज, हिल्टन, हयात, रेडिसन, आइटीसी जैसे ग्रुप शामिल हैं।

100 से ज्यादा नए होटल

कमर्शियल रियल एस्टेट एक्सपर्ट रितेश अग्रवाल का कहना है कि जयपुर के साथ राजस्थान के कई टूरिस्ट सिटी अब वेडिंग, कॉर्पोरेट और बिजनेस एक्टिविटी सेंटर बन चुके हैं। दिल्ली, मुंबई की तुलना में यहां लैंड कॉस्ट भी कम है, इसलिए होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां तेजी से आकर्षित हो रही हैं।

जयपुर में आने वाले प्रमुख होटल

रेडिसन कलेक्शन, दिल्ली रोड हिल्टन स्पार्क, मानसरोवर हिल्टन, आगरा रोड, दिल्ली रोड गेटवे, अजमेर रोड ताज हयात, दिल्ली रोड, अजमेर रोड ताज जिंजर, प्रताप नगर रेडिसन- दिल्ली रोड

बड़े ब्रांड का टीयर-2 की ओर रुख

होटल इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट अर्पित यागनक का कहना है कि अब जयपुर के साथ राजस्थान की होटल इंडस्ट्री केवल टूरिस्ट पर डिपेंडेंट नहीं है। अब मीडियम सेगमेंट कंज्यूमर की बिजनेस और सोशल एक्टिविटीज के लिए होटल एक जरूरत बनता जा रहा है। इसे देखते हुए इंटरनेशनल होटल ग्रुप थी स्टार और बजट होटल के लिए नए ब्रांड के साथ राजस्थान में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। ताज गेटवे. जिंजर, रेडिसन कलेक्शन, हिल्टन स्पार्क जैसे ब्रांड इसमें शामिल हैं। आने वाले 3 साल में जयपुर में 25 से 30 और राजस्थान में सौ से ज्यादा नए होटल तैयार हो जाएंगे।

मध्यप्रदेश आ रहे बड़े प्लेयर

होटल-रेस्त्रां एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा, चार और पांच सितारा होटल वाले समूह मध्यप्रदेश की तरफ नजरें लगाए हुए है। महाराष्ट्र और गुजरात के कई कुजिन प्रदेश के बड़े शहरों में दिखने लगे हैं। अगले कुछ समय में अकेले होटल इंडस्ट्री में एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का ध्यान पर्यटन की तरफ ज्यादा होने से धार्मिक शहरों में होटल प्लेयर्स ज्यादा आने वाले हैं। अकेले इंदौर-उज्जैन क्षेत्र में ही 5000 नए कमरे आ रहे हैं। इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

FROM AROUND THE WEB