Movie prime

तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत आज, 498 बैंचों में ऑनलाइन-ऑफलाइन होगी सुनवाई

 

RNE Network.

 इस साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को लगाई जा रही है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। ये अदालत राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर और जयपुर पीठ सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लगेगी।

v

इसके साथ ही राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता आयोगों और अन्य प्रशासनिक अधिकरणों में भी इसका आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव हरि ओम अत्रि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राज़ीनामे के माध्यम से विभिन्न मामलों को निपटाया जाएगा। इसके लिए कुल 498 बैंचों का गठन किया गया है। मामलों की सुनवाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जाएगी।