Movie prime

बेहद रहस्यमयी है राजस्थान का ये किला, सूरज ढलने के बाद यहां पांव रखने से डरते हैं लोग, परिंदा भी नहीं मारता पर

 

Rajasthan news:  राजस्थान को राजा महाराजाओं का देश कहा जाता है। यहां बड़े-बड़े राजा हुए। राजस्थान में एक ऐसा किला है जिसे बेहद रहस्यमयी किला कहा जाता है। इस किला में सूरज ढलने के बाद लोग कदम भी रखना नहीं चाहते। जी हां हम बात कर रहे हैं भानगढ़ किले की। इसे एशिया का सबसे भूतिया किला कहा जाता है।

भानगढ़ की सबसे चर्चित कथा राजकुमारी रत्नावती और एक तांत्रिक के इर्द-गिर्द घूमती है। कहां जाता है की राजकुमारी रत्नावती पूरे राज्य में अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध थी और उनके लिए कई राजघराना से विवाह के प्रस्ताव आते थे।

राजकुमारी पर मोहित हो गया था तांत्रिक
एक दिन राजकुमारी अपनी सहेलियों के साथ बाजार पहुंची, जहां वह एक इत्र की दुकान पर रुकीं। इसके बाद वह तांत्रिक राजकुमारी के खूबसूरती पर मोहित होकर उन पर काला जादू करने लगा और एक इत्र की सीसी में अपने तांत्रिक विद्या को डाल दिया।

राजकुमारी ने भांप ली थी तांत्रिक की मंशा
लेकिन रत्नावती को उसकी मंशा भांपते देर नहीं लगी। उसने चतुराई दिखाते हुए इत्र की बोतल एक पत्थर पर फेंक दी। कहा जाता है कि इत्र की बोतल फेंकते ही तांत्रिक एक पत्थर से दबकर मर गया।

तांत्रिक ने दिया था श्राप


कहा जाता है कि मरते समय तांत्रिक ने पूरे किले और इसके निवासियों को श्राप दे दिया कि इस जगह का विनाश निश्चित है और यहां रहने वाली आत्माएं कभी शांति नहीं पाएंगी। यही श्राप भानगढ़ को एक रहस्यमयी और भयावह स्थल बना गया।

ASI ने सुरक्षा के लिहाज से लगाया है बोर्ड
आज भी स्थानीय लोग मानते हैं कि उस तांत्रिक का श्राप इस किले पर बना हुआ है। सूरज ढलने के बाद यहां किसी को रुकने की अनुमति नहीं है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने यहां बोर्ड लगाकर स्पष्ट कर दिया है कि सूर्यास्त के बाद किले में प्रवेश करना प्रतिबंधित है। हालांकि, एएसआई ने लोगों की सुरक्षा के लिहाज से यह बोर्ड लगाया है।