Movie prime

9 दिन में इस बार सिर्फ 3 ही कार्य दिवस होंगे, सरकारी दफ्तरों में अवकाश की रहेगी बहार, अवकाश का लुत्फ लेंगे

 

RNE Network.

सरकारी दफ्तरों में 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक के 9 दिन में सिर्फ 3 ही कार्य दिवस है।
 

इस दौरान 5 से 2 दिन का अवकाश है, वहीं बुधवार को ऐच्छिक अवकाश होने के कारण अधिकारी - कर्मचारी उसका उपयोग कर सकते है। ऐसे में कर्मचारियों के शुक्रवार को सीएल लेने पर मंगलवार से रविवार तक लगातार 6 दिन का अवकाश हो जायेगा।
 

लंबे अवकाश के कारण आम जन के काम अटक जायेंगे। 9 दिन में 4 दिन शनिवार - रविवार, एक दिन दुर्गाष्टमी व एक दिन दशहरा का अवकाश है। लंबी छुट्टियों के कारण पटवारी से लेकर तहसील और जिला स्तर पर दफ्तरों में आम जन के कामकाज नहीं हो पायेंगे। पेंशन, प्रमाण पत्र, राजस्व संबंधी प्रकरण और विभागीय अनुमतियों जैसे कार्यों के लिए लोगों की दफ्तरों के चक्कर काटने की शिकायत पहले से ही है।

FROM AROUND THE WEB