गुरुवार की सुबह ठंडी, रात भी थी ठंडी, दिन का पारा अधिक
Oct 31, 2024, 10:11 IST
- राज्य के कई शहरों में अधिकतम तापमान बढ़ा
- बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा
राज्य में दिन में गर्मी राज्य के अनेक जिलों में दिन अभी तक गर्म है। अधिकतम तापमान कम नहीं हो रहा। मौसम विभाग के अनुसार 8 शहरों में दिन का पारा 38 डिग्री से अधिक कल रहा। दिन का तापमान कई दिनों से कम ही नहीं हो रहा। बुधवार को 5 शहरों में दिन का तापमान 38 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। बाड़मेर में 38.4, जैसलमेर में 38.8, पिलानी, कोटा व बीकानेर में पारा 38 डिग्री रहा।
बीकानेर शुष्क रहेगा मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा। कल दिन का अधिकतम तापमान 38 रहा मगर न्यूनतम तापमान घटकर 19.6 डिग्री पर आ गया।

