Movie prime

Rajasthan weather :  राजस्थान के पांच जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, उदयपुर, सिरोह के लिए अगले तीन दिन भारी, सात रहेंगे सूखे 

राजस्थान में 19 अगस्त से 21 अगस्त तक अधिकतर जिलों में मानसून रहेगा सक्रिय

 

राजस्थान में आने वाले तीन दिन बारिश के तौर पर भारी पड़ने वाले है। 19 से लेकर 21 अगस्त तक लगभग पूरे राजस्थान में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून ट्रफ पूरी तरह से सक्रिय है। मंगलवार राजस्थान के पांच जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

जबकि 20 जिलों में भी तेज बारिश होगी और इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो लर्ट जारी किया है। जबकि सात जिलों बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। इसलिए मंगलवार के दिन राजस्थान झमाझम बारिश का आनंद लेने वाला है।

अगर 20 अगस्त की बात की जाए तो प्रदेश के 12 जिलों में मौसम साफ रहेगा और कहीं-कहीं बादल छाए रहे, जबकि शेष जिलों में बारिश की जारी रहेगी। इस दौरान पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। अगर 21 अगस्त की बात की जाए तो चार जिलों के लिए भारी रहने वाला है, मौसम विभाग के अनुसार 21 अगस्त को राजस्थान के डूंगरपुर, सिरोह, उदयपुर में मूसलाधार बारिश होगी।

इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया है। 23 अगस्त को प्रदेश के अन्य जिलों में तेज बारिश होगी और इन जिलों में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया है। 

मंगलवार को इन जिलों में होगी तेज बारिश 

मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार मंगलवार यानि 19 अगस्त राजस्थान के पांच जिलों के लिए भारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अति तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर में अति तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

उदयपुर व सिरोह जिले में पर मेहरबान रहेगा मानसून

राजस्थान के सिरोही व उयदपुर जिला के लिए आने वाले चार दिन भारी पड़ने वाले है। जहां पर पूरे राजस्थान में तीन दिन बारिश होकर मानसून कमजोर पड़ने की उम्मीद है, लेकिन इन दोनों जिलों में  22 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना है।

जहां पर मौसम विभाग ने दूसरे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं इन दोनों जिलों में दो दिन तक अति बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं 21 व 22 अगस्त को मूलसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है। ऐसे में चार दिन बारिश होने से इस जिले में जलभराव की समस्या पैदा हो जाएगी। 

सात जिलों में नहीं होगी कोई बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार जहां मानसून का पूरे प्रदेश में सक्रिय रहेगा, वहीं सात जिले अब भी बारिश से वंचित रहने वाले है। इन दिनों में इन जिलों में केवल बादल छाएं रहेगी, लेकिन तेज बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार इसमें बीकानेर, चरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, झुझुंनू, सीकर जिले में बारिश की कम संभावना है। इसमें मौसम साफ रहने या हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है।