Movie prime

Tour De Thar : देश-दुनिया के सैकड़ों साइकलिस्ट बीकानेर की सड़कों पर निकले, 200 किमी तक साइकिल चलाएंगे

नौरंगदेसर टोल प्लाजा से शुरू हुई "टूर डी थार" साइकिल यात्रा
 

RNE NETWORK 

बीकानेर में रविवार को सूर्य उगते ही पहली किरण देश-विदेश के उन सैकड़ों साइकल सवारों पर पड़ी जो नौरंगदेसर टोल प्लाजा पर खड़े थे और उलटी गिनती पूरी होने का इंतजार कर रहे थे। इन्हीं में एक साइकिल सवार रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल। धोती, कुर्ते के ऊपर साइकलिंग के इस आयोजन के लिए बनी खास जर्सी और पगड़ी पहने 72साल के अर्जुनराम ने जब साइकिल पर पैडल चलाने शुरू किए तो कई अपेक्षाकृत छोटी उम्र के नेता भी देखते रह गए। इसके साथ शुरू हो गया साइकलिंग के इन्टरनेशनल इवैंट "Tour De Thar."

Cycle

दरअसल साइक्लिंग के क्षेत्र में रविवार को बीकानेर इतिहास दर्ज करने जा रहा है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल पर 'वेदांता टूर डी थार' साइकिल रैली शुरू हुई है जिसमें शामिल प्रतिभागी 100 से 200 किमी तक साइकिल चलाएंगे। दावा किया गया देश और दुनिया के 700 से ज्यादा साइकिल धावक 100 और 200 किलोमीटर की स्पर्धाओं में 27 लाख रुपए के नकद पुरस्कार जीतने के लिए ट्रैक पर उतरे हैं। इनमें फ्रांस, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और जर्मनी सहित भारत के 20 राज्यों के साइकिल धावक भाग शामिल हैं। बीकानेर के साइक्लिस्टों ने भी इसमें भागीदारी निभाई है।
सांसद खेल महोत्सव का हिस्सा है यह साइक्लिंग :
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, आज 23 नवंबर 2025 का दिन बीकानेर के खेल इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला है। देश-दुनिया के सैकड़ों साइक्लिस्ट आज बीकानेर की सड़के पर साइकल लेकर चल रहे हैं। जहां से "Tour De Thar" का आगाज हुआ है यह वही स्थान है जहां जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साइकिल धावकों ने अगवानी की थी। साइकिलों पर एस्कॉर्ट किया था। 
पीएम मोदी ने उस वक्त जामनगर से अमृतसर एक्स्प्रेस-वे का बीकानेर में उद्घाटन किया था। उसी इवेंट पर जब युवा और खेल मंत्रालय में चर्चा हुई तो मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने हमारे सुझाव पर सांसद खेल महोत्सव में बीकानेर में साइकलिंग को शामिल करने की अनुमति डी। इसके साथ ही वेदांता ग्रुप, एनएलसी, फिट इंडिया आदि साथ जुड़ गए। इसका नतीजा यह कि बीकानेर में इतनी बड़ी प्रतियोगिता हो गई।
आज ही विजेताओं को पुरस्कार : 
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि विभिन्न वर्गों में विजेता रहने वाले साइकिल धावकों को रविवार सायं 6 बजे से रायसर स्थित भाटी डेजर्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान कलाकारों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

FROM AROUND THE WEB