Rajasthan Roadways : राजस्थान में सफर हुआ महंगा, स्टेज कैरिज की बसों में 30 प्रतिशत तक किराया बढ़ा
राजस्थान में अब बसों में सफर करना महंगा गया है। अब राजस्थान की रोडवेज बसों में सफर करने के लिए यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। जयपुर परिवहन विभाग ने स्टेज कैरिज की बसों का किराया में दस से लेकर 30 प्रतिशत बढ़ाया है। रोडवेज विभाग का दावा है कि राजस्थान में पिछले नौ साल से किराये में कोई वृद्धि नहीं की गई थी, लेकिन ईंधन के रेट में वृद्धि कई गुना हो चुकी है।
इसके कारण रोडवेज की आय में गिरावट आ गई थी। अगर रोडवेज के पास आय होगी तो यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी। इसके लिए रोडवेज विभाग ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से बस का किराया कम है। इसलिए विभाग ने किराये में बढ़ौतरी की है। रोडवेज के बढ़े हुए किराये को मंगलवार देर रात से लागू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि साधारण बसों के किराये में 95 पैस, मेल/एक्सप्रेस और सेमी डीलक्स में 1.10 रु रुपये, डीलक्स नॉन एसी की बसों का किराया 1.25 रुपये किमी, जबकि एसी बसों का 1.80रुपये किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया गया है। वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसी के प्रति किलोमीटर 2.10 रुपये किराये को बढ़ाया गया है।
वोल्वो जयपुर से दिल्ली 750 रुप से बढ़कर 825,
एसी डीलक्स
जयपुर से दिल्ली 540 से बढ़कर 595 रुपये हुआ
जयपुर से चंडीगढ़ 1404 रुपये से बढ़कर 1540 रुपये हुआ
जयपुर से शिमला 2070 से बढ़कर 2275 रुपये हुआ
जयपुर से जोधपुर 740 रुपये बढ़कर 815 रुपये हुआ
जयपुर से उदयपुर 810 से बढ़कर 890 रुपये हुआ
जयपुर से अहमदाबाद 1382 से बढ़कर 1570 रुपये हुआ
जयपुर से कोटा 480 रुपये से बढ़कर 530 रुपये हुआ
जयपुर से आगरा 498 रुपये से बढ़कर 548 रुपये हुआ
जयपुर से पिलानी 465 रुपये से बढ़कर 510 रुपये हुआ
जयपुर से हनुमानगढ़ 890 रुपये से बढ़कर 980 रुये हुआ
जयपुर से सांगरिया 955 रुपये से बढ़कर 1050 रुपये हुआ
जयपुर से बोकानेर 655 रुपये से बढ़कर 715 रुपये हुआ
जयपुर से अलीगढ़ 591 रुपये से बढ़कर 650 रुपये हुआ