Udaipur Flight : उदयपुर की अब बेंगलुरु से हुई सीधी कनेक्टिविटी, फ्लाइट सुविधा हुई शुरू
राजस्थान के लेक सिटी के तौर जाने जाने वाले उदयपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। उदयपुर की अब आईटी सिटी के तौर पर जाने जाने वाले बेंगलुरु के साथ सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। लेकसिटी से आइटी सिटी तक की हवाई यात्रा अब और आसान होने जा रही है।
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने उदयपुर से बेंगलूरु के बीच अपनी दूसरी दैनिक फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। नई सेवा 12 नवंबर से शुरू होगी। फ्लाइट शाम 6:15 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर रात 8:35 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। इससे यात्रियों को अब सुबह और शाम दोनों समय यात्रा के विकल्प मिलेंगे। अभी उदयपुर से बेंगलूरु के लिए कुल तीन फ्लाइट विकल्प उपलब्ध होंगे। अभी इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक-एक उड़ान है।
यात्रियों को मिलेगा विकल्प नए फ्लाइट शेड्यूल से बिजनेस ट्रैवलर्स, विद्यार्थियों और पर्यटकों को अधिक सुविधा और समयानुसार यात्रा का विकल्प मिलेगा। बेंगलूरु जाने वाले यात्रियों के लिए अब दिन और शाम दोनों समय उड़ानों की उपलब्धता रहेगी।
उदयपुर से बेंगलुरु की फ्लाइट डिटेल
फ्लाइट नंबर : 6 ई 6866
रूट : उदयपुर - बेंगलूरु
समय : शाम 6:15 बजे से रात 8:35 बजे
पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा
उदयपुर से बेंगलूरु रूट पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ने से दोनों शहरों के बीच व्यापारिक, शैक्षणिक और पर्यटन संबंध और मजबूत होंगे। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, आने वाले महीनों में दक्षिण भारत के अन्य शहरों के लिए भी नई उड़ानों की संभावना है।

