वीआईपी कल्चर के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की कॉमन मैन पिक्चर सामने आई
RNE New Delhi.
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की ऐसी तस्वीर सामने आई है जो वीआईपी कल्चर के बीच एक केन्द्रीय मंत्री की सादगी और कॉमन मैन वाली छवि सामने लाती है। यह तस्वीर शेयर भी हो रही है और इस पर चर्चा भी होने लगी है। माना जा रहा है कि अनायास ही किसी ने उन्हें लाइन में लगा देखा और पहचान जाने पर फोटो ले लिया।

दरअसल यह तस्वीर दिल्ली के एयरपोर्ट से सामने आई जिसमें केन्द्रीय मंत्र अर्जुनराम फ्लाइट में चढ़ने वाली कतार में खड़े हैं और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि धोती और पगड़ी पहने शख्स को बोर्डिंग की कतार में देख किसी ने जिक्र किया कि ये शख्स शायद राजस्थान का कोई बड़ा व्यापारी या किसान दिखता है। इस पर किसी दूसरे ने पहचान लिया और कहा कि ‘नहीं ये केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल हैं जो आमतौर पर जब भी प्रधानमंत्री प्रेस ब्रीफिंग करते हैं तो उनके बिलकुल पास खड़े रहते हैं।’ इस पर यात्रियों में से ही किसी ने उनकी यह कहते हए तस्वीर ले ली।

यह तस्वीर देखते ही देखते कई लोगों के बीच फैल गई। पता चला है कि केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल की यह तस्वीर उस वक्त की है जब वे दिल्ली से चेन्नई के लिए जा रहे थे। चूंकि मेघवाल को भाजपा ने तमिलनाडु में चुनाव का सह-प्रभारी बनाया है इसलिए वे इन दिनों तमिलनाडु के ज्यादा चक्कर लगा रहे हैं।
कौन है अर्जुनराम मेघवाल:
अर्जुनराम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद हैं और मोदी सरकार मंे लॉ मिनिस्टर स्वतंत्र प्रभार है। पूर्व आईएएस मेघवाल संसदीय कार्य राज्यमंत्री भी है और सरकार के लिए फ्लोर मैनेजमेंट का काम करते हैं।
तमिलनाडु चुनाव क्यों महत्वपूर्ण:
दरअसल इस बार तमिलनाडु चुनाव को भाजपा पूरी गंभीरता से ले रही है और गृहमंत्री अमितशाह ने एआईडीएमके के साथ गठबंधन की घोषणा की है। एआईडीएम के पलानीस्वामी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने यह घोषणा की। साफ कहा, पलानीस्वामी के नेतृत्व मंे चुनाव लड़ेंगे। दूसरी ओर पार्टी के भीतर सीएम के दावेदार या बागी तेवर वाले ओ.पनीरसेल्वम जैसे नेताओं के अंसतोष को सुलझाने के लिए भी गंभीर प्रयास हो रहे हैं।

बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सह प्रभारी बनाया है। मेघवाल इसी सिलसिले में लगातार तमिलनाडु के दौरे कर रहे हैं। उनके दिल्ली स्थित निवास और कार्यालय पर भी दिनभरी तमिलनाडु के प्रमुख व्यक्तियों, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं की आवाजाी लगी रहती है जिनसे वे लगातार फीडबैक लेने के साथ ही पार्टी को जिताने की रणनीति पर बात करते हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आसाम, केरल और पुड्डुचेरी इन पांच राज्यों में चुनाव है। हमारी पार्टी का एजेंडा स्पष्ट है। हम विकास, सुशान और जनकल्याण के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

