Movie prime

साहित्य, नाट्य के क्षेत्र में जयपुर में अनूठा, उपयोगी आयोजन

 

RNE Network.

जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में 12 से 14 दिसंबर तक एक सार्थक, अनूठा व उपयोगी आयोजन ' पिंक सिटी नेशनल लिटरेचर ड्रामा फेस्टिवल ' आयोजित हो रहा है। इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के अनेक लेखक, नाटककार भाग लेंगे और विचार मंथन करेंगे।
 

आयोजन से जुड़े लेखक, रंगकर्मी अशोक राही के अनुसार 12 से 14 दिसम्बर तक यह आयोजन पिंक सिटी प्रेस क्लब में हर दिन दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी और रमेश शर्मा के अनुसार इस राष्ट्रीय आयोजन में साहित्य के ज्वलंत मुद्धों पर संवाद होगा। साहित्य के ये मुद्दे इस समय के लिए अहम है और इनका व्यापक असर भी है। आज जिस गम्भीरता से साहित्य व नाटक पर चिंतन, मंथन की जरूरत है, वो अन्यत्र नहीं हो रहा। ये आयोजन एक नई जमीन तोड़ने का काम करेगा।
 

आयोजन से जुड़े अशोक राही ने बताया कि इस फेस्टिवल के लिए अब तक अशोक वाजपेयी, डॉ नंदकिशोर आचार्य, ओम थानवी, यशवंत व्यास, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रोफेसर नंदकिशोर पांडेय, हरिराम मीणा, डॉ इंदुशेखर तत्पुरुष,हेमंत शेष, लईक हुसैन, राजाराम भादू, श्रीमती नीलिमा टिक्कू आदि इस आयोजन के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुके है।

FROM AROUND THE WEB