Urmul Dairy ने घटाए सरस मावा के दाम, 1 किलो अब ₹375 में
Oct 15, 2025, 22:22 IST
RNE BIKANER.
उरमूल डेयरी बीकानेर द्वारा केन्द्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती उपरान्त तथा त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुए आरसीडीएफ की प्रबन्ध निदेशक श्रुति भारद्वाज के निर्देशानुसार सरस मावा की दरें घटाई है।
उरमूल डेयरी प्रबध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि
मावा की 200ग्राम पैकिंग की एमआरपी मात्र 80 रुपये तथा 1 किलोग्राम की एमआरपी 375 रुपये रखी गई है।
बिश्नोई ने बताया कि आए दिन बाजार में नकली दूध, घी, मावा एवं अन्य दुग्ध प्रसंस्करण उत्पादों पर छापेमारी कर पकड़ा जाता है। डेयरी के सभी उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता से हम कोई समझौता नहीं करते है। आम उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उरमूल डेयरी अपने सरस ब्रांड उत्पादों को गुणवत्ता व शुद्धता की गारण्टी के साथ बाजार में उपलब्ध करवाती है।