उस्ताद जाकिर हुसैन का गुरुवार को हुआ अंतिम संस्कार
Dec 21, 2024, 10:34 IST
RNE Network महान तबला वादक जाकिर हुसैन का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उस्ताद के जाने से उनके अनेक प्रशंषक दुखी हैं। परिजन भी उनके निधन से अब तक सदमे में थे।
तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का गुरुवार को अमरीका के सेन फ्रांसिस्को में अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें आखिरी विदाई देने वालों में भारत के ड्रमर आनन्दन शिवमणि शामिल थे। उन्होंने ड्रम बजाकर उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी। https://youtu.be/sCJ2e0HpF5o




