Vande bharat Train : ख़ुशख़बरी! बीकानेर से जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रैन! 160 की रफ़्तार से ट्रायल रहा सफल
बीकानेर-दुरंतो ट्रेन को यही दूरी तय करने में 1 घंटा 40 मिनट और बीकानेर-दिल्ली एक्सप्रेस को लगभग 1 घंटा 55 मिनट लगते हैं, जबकि वंदे भारत ने ट्रायल में इससे भी कम समय लिया। रतनगढ़ स्टेशन पर इस मौके पर रेलवे कर्मचारियों के लिए संरक्षा कार्यशाला भी आयोजित हुई। Rajasthan New Vande bharat Train
Rajasthan New Vande bharat Train Update : बीकानेर से जल्द दिल्ली के बिच नई वंदेभारत ट्रैन दौड़ती हुई नजर आने वाली है। उस से पहले ख़ुशी कि बात ये है कि नई वंदेभारत ट्रैन का ट्रायल हो गया है जोकि सफल रहा। बता दे कि बीकानेर से रतनगढ़ के बीच शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल हुआ। ट्रेन सुबह 9:18 बजे बीकानेर से रवाना हुई और 10:52 बजे रतनगढ़ पहुंची। नॉर्मल स्पीड में ट्रेन ने महज 1 घंटा 34 मिनट में सफर पूरा किया, जो इस रूट की अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी तेज है।
बीकानेर-दुरंतो ट्रेन के मुकाबले काफी कम समय में तय कि दुरी
जानकारी के अनुसार बता दे कि बीकानेर-दुरंतो ट्रेन को यही दूरी तय करने में 1 घंटा 40 मिनट और बीकानेर-दिल्ली एक्सप्रेस को लगभग 1 घंटा 55 मिनट लगते हैं, जबकि वंदे भारत ने ट्रायल में इससे भी कम समय लिया। रतनगढ़ स्टेशन पर इस मौके पर रेलवे कर्मचारियों के लिए संरक्षा कार्यशाला भी आयोजित हुई। Rajasthan New Vande bharat Train
बीकानेर और आसपास के इलाकों को पहली बार इतनी तेज गति की रेल सेवा मिलेगी, जो लंबे समय से एक बड़ी मांग रही है। ट्रेन में कैटरिंग और खाने की व्यवस्था भी बेहतर है। इसके बीकानेर से दिल्ली के बीच स्टॉपेज भी कम होंगे। एक दिन में दिल्ली से जरूरी काम निपटाकर वापस बीकानेर लौट भी जा सकता है। आने वाले समय में इसकी गति और बढ़ने की उम्मीद है।
अधिकारियों का मानना है कि एक बार यह ट्रेन शुरू हो गई तो भविष्य में बीकानेर से दिल्ली का सफर 6 घंटे से भी कम में पूरा किया जा सकेगा। रेलवे के लिए चुनौती की बात करें तो केवल ट्रेन की स्पीड ही काफी नहीं है, इसके लिए पटरियों, सिग्नलिंग सिस्टम और बिजली ढांचे को भी अपग्रेड करना होगा। स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुविधाएं, बेहतर टिकटिंग व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा हेतु इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी पर काम करना होगा।Rajasthan New Vande bharat Train
जानकारी के अनुसार बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 से 21 सितंबर के बीच राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम मोदी दो वंदेभारत और एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे के अनुसार जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत और उदयपुर-चंडीगढ़ नई ट्रेन शुरू की जा रही है। इन ट्रेनों के रैक पहुंच चुके हैं और संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
बीकानेर से दिल्ली के लिए वर्तमान में सराय रोहिला जाना पड़ता है। इसके लिए अभी चार रेल गाड़ियां नियमित रूप से चल रही है। जिसमें एक सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर रवाना होती है और शाम पांच बजकर बीस मिनट पर सराय रोहिला स्टेशन पहुंच जाती है।New Vande bharat Train
इसके अलावा पौने पांच बजे रवाना होने वाली बीकानेर दिल्ली सुपरफास्ट सुबह सात बजकर बीस मिनट पर पहुंचती है। इसी तरह अवध आसाम एक्सप्रेस शाम सात बजकर पचास मिनट पर रवाना होती है और सुबह सात बजे दिल्ली पहुंचती है।New Vande bharat Train