Movie prime

Nokha के BDO भौमसिंह को सस्पेंड कर बाड़मेर भेजा, VDO रामनिवास भादू भी सस्पेंड!

 

RNE Bikaner-Jaipur.
 

राजस्थान में चर्चा का विषय बनी नोखा के BDO v/s VDO की लड़ाई में सरकार ने कडा रुख दिखाते हुए दोनों को सस्पेंड किया है। बीडीओ को सस्पेंड करने के साथ मुख्यालय बाड़मेर जिले में किया गया हैं वहीं वीडीओ को भी सस्पेंड कर जांच शुरू की गई है।
 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक BDO भौम सिंह और VDO रामनिवास भादू के बीच हुई मारपीट के मामले में प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला परिषद के CEO सोहनलाल ने VDO रामनिवास भादू को सस्पेंड कर दिया है। मामले की गहन जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
 

दूसरी ओर शासन सचिव एवं आयुक्त डॉ. जोगा राम ने भी आदेश जारी कर BDO भौम सिंह इंदा के खिलाफ कार्रवाई की है। राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में भौम सिंह का मुख्यालय पंचायत समिति चौहटन, जिला बाड़मेर किया गया है।
 

गौरतलब है कि बीकानेर जिले के नोखा में नियुक्त इन अधिकारियों के बीच जबर्दस्त हाथापाई हुई थी। वीडीओ को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था। बीडीओ के भी चेहरे सहित कई जगह चोटें लगी थी। इस मसले पर आक्रोश भी बढ़ा और आंदोलन पर उतारू भी हो गए। कांग्रेस नेताओं ने इस मसले में BDO पर मारपीट के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई थी।