Movie prime

Wonder Cement प्लांट में जा रहे बजरी के ट्रकों को ग्रामीणों ने रोका!

 

RNE Jaisalmer-Bikaner.

राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक खबर सामने आई है कि यहां गांववालों ने बजरी से भरे ट्रकों को रोक लिया है और रास्ते पर बैठ गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई है। आक्रोशित लोगों की बात सुनने के साथ ही उन्हें समझाने की कोशिश चल रही है।

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कबीर बस्ती गांव के पास ग्रामीणों ने बजरी के ट्रकों को रोका है। ये ट्रक राजस्थान में ही बीकानेर की ओर से आए हैं। बताया जाता है कि वंडर सीमेंट के प्लांट में ये ट्रक जा रहे थे। लोगों का आरोप है कि ट्रक ओवरलोड है। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा इस बात का भी है कि प्लांट लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए जो कि नहीं मिल रहा है।