Movie prime

वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन बीकानेर के द्वारा कोटा कृषि विश्वविद्यालय में कुल गुरु नियुक्त होने पर डॉ विमला डुंकवाल किया सम्मान

 

RNE Bikaner.

आज वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन बीकानेर के द्वारा डॉ विमला डुंकवाल को कृषि विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरू ( Vice chancellor) नियुक्त होने पर नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजन प्रगतिशील मेघवाल समाज भवन ,खतुरिया  कॉलोनी बीकानेर में रखा गया जिसमें महिला सदस्यों की तरफ़ से विनीता तवंर (प्राचार्य) द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया । मंच संचालन लीला बुनकर, रजनी चंद्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुम कायल के नेतृत्व में नवनियुक्त कुलगुरु ( vice chancellor) डॉ विमला डुकवाल अभिनन्दन किया गया उन्होंने सम्बोधित करते डॉ विमला डुकवाल हमेशा समाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान में सक्रिय रहीं भुमिका में रही है और आगे भी रहेगी। डॉ विमला डुकवाल ने अपने उद्बोधन में संयमित और सकारात्मक सोच रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा महिला एवं सामाजिक शैक्षणिक उत्थान में हमेशा सक्रिय रहुंगी। कार्यक्रम में मंजू बाला ,संतोष जयपाल ,सुशीला बारुपाल ,माया तंवर और संगीता पंवार ,सुमन राठी कृष्णा बीबान सहित कई महिलाएँ इस कार्यक्रम की साक्षी बनी और स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।

FROM AROUND THE WEB