Special bus : जयपुर से दिल्ली, अहमदाबाद, जोगपुर, उदयपुर तक का सफर होगा लग्जरी, 12 स्पेशल वॉल्वो बस मिली
राजस्थान रोडवेज के बेड़े में लंबे समय बाद 12 लग्जरी वॉल्वो बसें शामिल हुई हैं। इनमें सबसे अधिक बसे जयपुर-दिल्ली रूट पर चलाई जाएंगी। वहीं जयपुर से काठगोदाम के पास स्थित नीम करौरी बाबा (कैची धाम) के लिए पहली बार डायरेक्ट मॉल्वो बस सर्विस शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए परमिट लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इसके अलावा जयपुर से जोधपुर, उदयपुर, अहमदाबाद के लिए भी बसे शुरू होगी। इसके आलावा अन्य कई धार्मिक स्थानों को जयपुर से सीधे जोड़ने के लिए योजना बनाई है। इसके लिए रोड टैक्स, एमवी टैक्सर, सेस जमा कराने की प्रकिया पूरी की जा रही है। रोडवेज प्रशासन सीएम भजनलाल शर्मा से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की तैयारी कर रहा है।
गर्मी में आरामदेय होगा सफर
राजस्थान रोडवेज बेड़े में फिलहाल पुरानी बस चल रही है। इसके कारण यात्री इन बसों में सफर करने में परेशानी आ रही थी। लंबी दूरी का सफर करना गर्मी के मौसम में परेशानी देता था। यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए रोडवेज विभाग ने इन एसी बसों की व्यवस्था की गई है।
इन एसी बसों में यात्री आराम से सफर कर सकेंगे और उनका सफर भी आसान हो जाएगा। जहां पर रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, वहीं रोडवेज के राजस्व में भी वृद्धि होने वाली है।