Faith Track : राजस्थान में 108 किमी लंबा बनेगा पैदल ट्रैक, बालू मिट्टी बिछा बनेगा ट्रैक, भक्तों के नहीं छिलें पैर
राजस्थान सरकार ने जोधपुर से पोकरण स्थित बाबा रामदेवरा की पदयात्रा के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। पक्की सड़क पर चलते हुए श्रद्धालुओं के पास छिल जाते थे और सड़क हादसे भी होते थे, लेकिन सरकार ने श्रद्धालुओं की भावना को समझते हुए 108 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जा रहा है। यह ट्रैक सड़क के साथ-साथ चार मीटर चौड़ा जाएगा।
इस ट्रैक के नीचे ग्रेवल की मजबूत परत डाली जाएगी और उसके ऊपर बालू मिट्टी की सॉफ्ट लेयर बिछाई जाएगी, ताकि नंगे पांव श्रद्धालु पदयात्रा कर सकेंगे। इसका काम दो चरण में किया जा रहा है। 27.580 किमी जोधपुर से तिंवरी तक बनाया जाएगा। इसी तरह 80.557 किमी मथानिया-तिंवरी-देचू ट्रैक बनाया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर सरकार की तरफ से 311 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
यात्रा को और सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए 4 मीटर चौड़े, 80 किलोमीटर लंबे विशेष पैदल ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू किया है, जो दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है। ट्रैक जोधपुर से नारवां, तिंवरी होते हुए देचू तक बनेगा, जो बाबा रामदेव की पदयात्रा का प्रमुख हिस्सा है। यह ट्रैक सड़क के समानांतर बनेगा ताकि रात के समय भी श्रद्धालु सुरक्षित चल सकें और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो।
कई राज्यों के श्रद्धालुओं की जुड़े हुई आस्था
महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के आदिवासी जिलों जैसे प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा से हजारों श्रद्धालु हर साल इस यात्रा में शामिल होते हैं। अब उनके लिए यह ट्रैक न केवल सहूलियत देगा, बल्कि आस्था की इस कठिन यात्रा को थोड़ा आसान और बहुत ज्यादा सुरक्षित बना देगा।
ट्रैक के बिना होते थे सड़क हादसे
श्रद्धालु अक्सर दिन की धूप से बचने के लिए रात में यात्रा करते हैं। परंतु अंधेरे में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ जाने की घटनाएं अक्सर होती रही हैं। श्रद्धालु रेडियम लगा तो लेते हैं, पर सड़क पर पैदल चलना जोखिम से खाली नहीं। इसीलिए सड़क के किनारे सुरक्षित पैदल ट्रैक अब श्रद्धालुओं के लिए एक राहत बनकर उभरेगा।