राजस्थान में आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 12 अगस्त तक इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Update : राजस्थान के मौसम मैं एक बार फिर बदलाव देखा जा रहा है। बता दे कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश में कमी आई है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी और चिपचिपाहट के मौसम में परेशान कर रखा है, लेकिन एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के अंदर मौसम बदलने वाला है
पिछले 24 घंटों में मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है जबकि कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है जिसमें श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है और सबसे कम तापमान सिरोही जिले में दर्ज किया गया है।
8 अगस्त से 12 अगस्त के बिच बारिश का अनुमान
मौसम विभाग कि जानकारी के अनुसार बता दे कि आज से अगले 4 दिनों तक भरतपुर ,कोटा, उदयपुर ,अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं पूरे प्रदेश के अनुसार देखे तो आने वाले हफ्ते में बारिश में गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है।
राजस्थान में इस दिन से फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने वाला हैं। जिससे प्रदेश के दक्षिणी जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ सहित कई अन्य क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें की है यह बदलाव 15 से 21 अगस्त के बीच देखा जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के लगभग हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है
राजस्थान के सभी जिलों में तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 23.2 डिग्री, बाड़मेर में 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 25.3 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 27.4 डिग्री, नागौर में 25.5 डिग्री, डूंगरपुर में 24.7 में डिग्री, चूरू में 25.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.2 डिग्री,अलवर में 24.9 डिग्री, जयपुर में 25.8 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 25.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, , जालौर में 27.0 डिग्री, सिरोही में 20.1 डिग्री, करौली में 26.5 डिग्री और दौसा में 25.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.