Movie prime

Weather Update : राजस्थान में पांच दिन होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वनुमान

मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई के बाद फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है। जहां पर राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। हालांकि जयपुर शहर में फिलहाल हल्की से माध्यम स्तर की बारिश चल रही है। लेकिन मौसम विभाग को यह भी लग रहा है कि इन दिनों में तेज बारिश हो सकती है और फिर से जलभराव की स्थिति बन सकती है।

 

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। इस बार राजस्थान में रिकार्ड बारिश हुई है और कई जिलों में बाढ जैसे हालात बन गए है। फिलहाल मौसम में कुछ दिन राहत रही, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में राजस्थान के कई जिलों में मूसालाधार बारिश होने वाली है।

इस दौरान लोगों को ऐतिहात बरतने के अनुरोध किया है। राजस्थान में लगातार मौसम परिर्वतनशील है और बारिश रुकने से लोगों को राहत मिली है और जहां पर जलभराव हुआ था, वहां पर पानी का स्तर घटा है। लेकिन अब फिर से पांच दिन की बारिश ने लोगों की की परेशानी को बढ़ा दिया है।


26 जुलाई के बाद फिर से मानसून सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई के बाद फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है। जहां पर राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। हालांकि जयपुर शहर में फिलहाल हल्की से माध्यम स्तर की बारिश चल रही है। लेकिन मौसम विभाग को यह भी लग रहा है कि इन दिनों में तेज बारिश हो सकती है और फिर से जलभराव की स्थिति बन सकती है।

बीते 24 घंटे में

राजस्थान में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी हल्की-मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बीते 24 घंटे में पिलानी में 136 एमएम और अलवर में 99 एमएम दर्ज की गई।


26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले समय में पूर्वी राजस्थान में फिर से मानसून अपना कड़ा रुख दिखाने वाला है। जहां पर पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान राजस्थान की राजधानी सहित आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होगी।