Movie prime

कमाल है ये तो ! विधायक के आवास पर लगातार तीसरी बार चोरी, जब विधायक की ये स्थिति तो आम आदमी की क्या होगी स्थिति

 

RNE Network.

राज्य की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य यानी राजस्थान विधानसभा के विधायक का घर भी अब तो चोरों से सुरक्षित नहीं। एक विधायक के घर में एक बार नहीं अपितु तीन बार चोरी हो जाये, तो प्रश्न कानून व्यवस्था का बनता ही है। चिंता इस बात की है कि विधायक ही सुरक्षित नहीं तो फिर आम आदमी की क्या स्थिति होगी। 
 

घटना है दौसा की। दौसा के विधायक के जीरोता खुर्द स्थित आवास से रविवार रात को ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने का मामला सामने आया है। विधायक दीनदयाल बैरवा ने बताया कि उनके आवास से रविवार रात को ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया।
 

इससे पहले भी 14 जून को घर से मोटर साइकिल चोरी हो गई थी। वहीं 11 जून को राजेश पायलट की पुयतिथि के दिन स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में उनका मोबाइल पार हो गया था। उन्होंने कहा कि जब विधायक के घर पर ही इस तरह की घटनाएं हो रही है तो आमजन की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।