Movie prime

डॉ आचार्य के 80 वर्ष पूर्ण होने पर ' चाँद आकाश गाता है ' आयोजन होगा

 

RNE Special.

साहित्यकार, चिंतक, शिक्षाविद व गांधीवादी विचारक डॉ नंदकिशोर आचार्य के उम्र के 80 वर्ष पूर्ण होने पर कल 31 अगस्त को जयपुर में एक गरिमामय आयोजन ' चाँद आकाश गाता है ' आयोजित हो रहा है। यह आयोजन राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति की तरफ से आयोजित हो रहा है। 

मोहनसिंह मेहता सभागार, राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, जयपुर में यह आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजित होगा। इस आयोजन की अध्यक्षता कथाकार गोविंद मिश्र करेंगे व मुख्य अतिथि चिंतक, आलोचक पुरुषोत्तम अग्रवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डी आर मेहता, शीन काफ़ निजाम, भानु भारती, सुमन केशरी, नंद भारद्वाज, राजाराम भादू, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।