Jaipur Railway Station पर काम चल रहा इसलिए बीकानेर से प्रयाग के यह ट्रेन खातीपुरा से ही आएगी-जाएगी!
Jul 25, 2025, 13:09 IST
RNE Jaipur-Bikaner.
बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेन 15 सितंबर से 11 अक्तूबर तक कुल 26 ट्रिप न लालगढ़ से रवाना होगी न वापस यहां आएगी। इसकी बजाय यह ट्रेन जयपुर के समीप खातीपुरा स्टेशन से ही आवाजाही करेगी। मतलब यह कि लगभग एक महीने तक यह ट्रेन लालगढ़ से खातीपुरा के बीच रद्द रहेगी।
जानिए क्या है वजह :
रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी शशिकिरण के मुताबिक जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। जयपुर यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 1 व 2 का कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसी वजह से प्रयागराज-लालगढ़ रेलसेवा भी प्रभावित होगी।
जानिए, कब, कहां, कितनी प्रभावित :
- गाडी संख्या 12403/20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 15.09.25 से 10.10.25 तक (26 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा ( आगमन 12.00 बजे ) तक ही संचालित होगीै। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-लालगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12404/20404, लालगढ- प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 16.09.25 से 11.10.25 तक (26 ट्रिप) लालगढ के स्थान पर खातीपुरा से 15.18 बजे प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा लालगढ-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।