Movie prime

वोट चोरी पर कांग्रेस का वार, राजस्थान में शुरू हुआ सर्वे, बूथवार निकाले जा रहे है डाटा, 16 विधानसभा सीटों पर चल रहा काम

 

RNE Network.

देश भर में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर आक्रामक हुई कांग्रेस अब राजस्थान में भी दो लोकसभा सीटों की 16 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं के डेटा का सर्वे कर रही है। 
v

यह दो लोकसभा सीटें जयपुर ग्रामीण और अलवर है, जहां कम अंतर से कांग्रेस को चुनाव में हार मिली थी। इन सीटों पर देखा जा रहा है कि कहीं वोट चोरी तो नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसाए जयपुर ग्रामीण व अलवर के बाद कोटा और बीकानेर में भी सर्वे कराया जा सकता है।
 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सर्वे टीम उन लोकसभा सीटों पर आंतरिक सर्वे कर रही है , जहां कांग्रेस कम अंतर से हारी थी। इसके तहत ही जयपुर ग्रामीण व अलवर सीटों पर सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट सीधे राहुल गांधी को सौंपी जाएगी। 
 

इन पर विशेष फोकस:
 

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कांग्रेस को मात्र 1615 वोट से हार मिली थी। यहां 8 में से 7 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस आगे थी। लेकिन झोटवाड़ा सीट पर पीछे चली गयी। वहीं अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस सभी विधानसभा सीटों पर आगे चल रही थी लेकिन अलवर शहरी क्षेत्र में कांग्रेस 53 हजार वोटों से भाजपा से पीछे रह गयी थी। यहां कांग्रेस को करीब 48282 वोट कम मिले थे।