Movie prime

मूंडवा बाईपास पर भीषण हादसा: डंपर पिकअप पर पलटा, युवक की मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी

 

RNE Network.
 

बजरी से भरे डंपर और पिकअप की टक्कर हो गई। इसके बाद डंपर पिकअप पर पलट गया। हादसे में पिकअप में एक व्यक्ति कि मौके पर ही मौत हो गई।हादसा गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे नागौर से अजमेर की और जाने वाले नेशनल हाईवे-58 पर मूंडवा बाईपास पर हुआ।

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

e

बजरी से भरे डंपर के नीचे दबने से पिकअप चकनाचूर हो गई। एक व्यक्ति बुरी तरह फंस गया। उसकी बॉडी को बाहर निकालने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे के बाद डंपर ड्राइवर ने मूंडवा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस के सामने बजरी के लीगल काम के कागजात पेश किए।सुबह करीब 11:30 बजे बजरी से भरा डंपर कुचेरा की ओर से आ रहा था। वहीं पिकअप पेट्रोल पंप के पास की कॉलोनी से निकलकर हाईवे पर चढ़ रही थी।

वहां टर्न होने की वजह से पिकअप अचानक डंपर के सामने आ गई। दोनों में टक्कर हो गई। डंपर पिकअप को करीब कुछ मीटर तक घसीटता हुआ सड़क के दूसरी ओर ले गया और बेकाबू होकर पिकअप पर पलट गया।

आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसा स्थल के पास खड़ी क्रेन की मदद से डंपर को सीधा किया गया। बजरी हटाई गई। इस दौरान पुलिस और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।चकनाचूर पिकअप में फंसे मूंडवा निवासी विकास खिंची उर्फ विक्की (25) को लोगों ने बाहर निकाला। उसे तुरंत गवर्नमेंट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।विकास खिंची की 2 नवंबर को ही शादी हुई थी। उसके परिवार का कबाड़ का व्यवसाय है। इसी काम के चलते उन्होंने 2 अक्टूबर को नई पिकअप खरीदी थी। विकास कबाड़ के काम से ही घर से निकला था।

विकास के परिवार में पत्नी के अलावा पिता अशोक कुमार, मां सरोज देवी, बड़ी बहन और छोटा भाई अभिषेक है। बड़ी बहन मूंडवा हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन है। दोनों भाई-बहन अविवाहित हैं।परिवार मूल रूप से भदौरा गांव का है, जो मूंडवा से करीब 30 किमी दूर है। कई वर्षों से वे मूंडवा में मकान बनाकर रह रहे हैं।

FROM AROUND THE WEB