Rajasthan : 8 साल से किराया जस का तस, 2 साल में दूसरी बार भेजा प्रस्ताव
RNE, STATE BUREAU .
राजस्थान सरकार ने जनता को एक बड़ी राहत देने का फैसला किया है। सरकार ने रोडवेज प्रबंधन के बसों में किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है।
गौरतलब है कि रोडवेज ने अपनी आर्थिक हालत में सुधार करने हेतु करीब 20 दिन पहले सरकार को किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था जिसमें 30 से लेकर 65 पैसे तक किराया बढ़ाने की बात थी। रोडवेज ने 2 साल पहले भी किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन उस समय कांग्रेस सरकार ने भी मना कर दिया था।