मंत्रियों को एयरपोर्ट में नहीं घुसने दिया, जोगेश्वर गर्ग लौटे
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोशी
- वसुंधरा की नसीहत-पद का मद हुआ तो कद नहीं बनेगा!
- युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के साथ अगवानी की
RNE Network.
राज्यसभा सांसद मदनसिंह राठौड़ ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर हुए समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव है। हर व्यक्ति इस दौर से गुजरता है। इस दौरान तीन बातों का ध्यान रखना होता है वह है पद, मद और कद। पद और मद स्थायी नहीं हेाते लेकिन अच्छा करें तो लोग याद रखते हैं और कद आपके साथ बना रहता है।
राठौड़ पर भरोसा, ‘फेल’ होने का तंज किस पर!
राजे ने कहा, मुझे मदनजी पर भरोसा है। आपने सुना होगा प्रधानमंत्री जी का मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और इस थीम को मदनजी के हाथ में सौंपा है। मुझे विश्वास है सबको साथ लेकर आगे बढ़ाने का काम ये करेंगे। हालांकि ये बहुत मुश्किल काम है। ‘बहुत सारे लोग फेल भी हुए हैं’ (राजे ने जब ये बात कही तो कई कैमरों का फोकस मंच पर मौजूद पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया की तरफ भी हुआ। वजह, पूनिया के अध्यक्षीय कार्यकाल में राजे से संबंध जगजाहिर है) । राजे ने आगे कहा, मैं आपको कहना चाहती हूं कि कि मुझे विश्वास है कि इस काम को आप पूरी तरह से लगकर जमीन पर लाने की कोशिश ही नहीं करेंगे वरन सफल भी होंगे।
वसुंधराजी का गुरुमंत्र याद रखूंगा :
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, मैं अभिभूत हूं। वसुंधराजी से कहा था, गला भर आया है बोल नहीं पाऊँगा। मंच ने आज जो चेतावनी दी और सावधान किया है उसके अनुरूप आप सब कार्यकर्ताओं ने जो अपेक्षा रखी है उस पर खरा उतरने में किसी तरह की कसर नहीं रखूंगा। आपके सम्मान की रक्षा करूंगा। वसुंधराजी ने जो गुरुमंत्र दिया है उसे पाथेय के रूप में हमेशा साथ रखूंगा।
राठौड़ की अगवानी : मंत्रियों को रोका
इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार सुबह दिल्ली से बाई प्लेन जयपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल सहित कुछ नेताआंे ने स्वागत किया लेकिन कई मंत्रियों को सुरक्षाकर्मियों ने भीतर जाने से रोक दिया। कहा, जिन लोगों के नाम लिस्ट में आये हैं उन्हें ही एयरपोर्ट में दाखिल होने की इजाजत है।
इतना ही नहीं मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एयरपोर्ट के बाहर से ही लौट गये। मीडिया वालों ने जब उनसे बगैर स्वागत किये लौटने का कारण पूछा तो बोले, मुझे कार्यालय में जिम्मेदारी दी गई है, वहां जा रहा हूं। जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के तौर पर राठौड़ की अगवानी की।
देरी से पहुंचे अर्जुनराम, ये रहे मौजूद :
शपथग्रहण समारोह को निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा की राजस्थान सह प्रभारी विजया राहटकर आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, अरूण चतुर्वेदी, सतीश पूनिया, राजेन्द राठौड़ आदि मौजूद रहे। पांडाल में बड़ी संख्या मंे राजस्थान सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेशभर से आये कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों की मौजूदगी दिखी। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कार्यक्रम समापन के समय मंच पर पहुंचे और नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया।