एक्सईएन राजेश सोलंकी से बोले सीएम भजनलाल:‘बधाई हो, बिटिया ने यूपीएससी में अच्छी रैंक लाकर प्रदेश का नाम किया है’
यूपीएससी में बीकानेर की खुशहाली को मिली 61वीं रैंक, पिता एक्सईएन राजेश सोलंकी, माता एक्सईएन संगीता सोलंकी को मिल रही बधाइयां
आरएनई, बीकानेर।
राजेश सोलंकी और संगीता सोलंकी दोनों पति-पत्नी एक्सईएन हैं। दोनों आज इतने खुश हैं जितने खुद के इंजीनियर बनने या नौकरी लगने के दिन या किसी अन्य खुशी के मौके पर भी नहीं हुए होंगे। वजह, आज उनकी बेटी खुशहाली ने यूपीएससी की परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल की है। रिजल्ट आने के वक्त से अब तक बधाइयों का तांता लगा है। जो परिजन-परिचित आस-पास रहते हैं वे घर आकर बधाई दे रहे हैं। बाकी लोग लगातार फोन पर अपनी शुभकामनाएं जता रहे हैं।
‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ की टीम जब सोलंकी के घर पहुंची तो कुछ ऐसा ही चल रहा था। बधाइयों का आदान-प्रदान हो ही रहा था कि फिर फोन बजा। राजेश सेालंकी ने सामान्य बधाइयों की तरह अटेंड किया लेकिन इस बार उधर से पूछा गया ‘राजेश सोलंकी जी बोल रहे है। जवाब दिया-जी, हां। सर, आपसे सीएम भजनलालजी बात करेंगे! इस बार सोलंकी को कानों पर भरोसा नहीं हुआ।
उनकी पत्नी संगीताजी और बेटी खुशहाली भी पास ही थी। दोनों के चेहरों पर चमक छा गई। अचानक सीएम बोले, बधाई हो राजेश जी बिटिया ने यूपीएससी में अच्छे नंबर लाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उसकी पढ़ाई और रैंक को लेकर भी काफी दिलचस्पी दिखाई, बातें की। सीएम भजनलाल ने खुशहाली से भी बात कर उन्हें बधाई दी।