राजनाथ सिंह के घर हुई बैठक, लोकसभा अध्यक्ष पर जल्द बनेगी आम सहमति
- सहयोगी दलों से बातचीत का सिलसिला शुरू
- विपक्षी दलों से भी मुलाकात करेंगे
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
26 जून को होने वाले लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव को सर्वसम्मति से कराने के लिए एनडीए ने कवायद आरम्भ कर दी है। आम सहमति बनाने का जिम्मा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भाजपा ने सौंपा है। उन्होंने इसको लेकर काम भी शुरू कर दिया है।
लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से आरम्भ होगा और 26 को अध्यक्ष का चुनाव है। लोकसभा के इतिहास में अब तक सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनते आये हैं। भाजपा चाहती है कि अध्यक्ष के नाम पर विपक्ष भी सहमत हो और चुनाव की स्थिति न बने। एनडीए में सबसे बड़ा दल भाजपा है तो सभी सहयोगी इसी दल के अध्यक्ष पर सहमत है। अब विपक्ष को भी सहमत करने का जिम्मा राजनाथ सिंह को मिला है।