Rajyshree-Siddhi kumari Dispute : कोर्ट ने जिन्हें कमिश्नर बनाकर भेजा, उन्हें गार्ड ने शिव विलास के बाहर रोका
Nov 30, 2024, 21:15 IST
- मौका कमिश्नर एडवोकेट त्रिलोचन शर्मा और टीम को महल के गेट पर रोका, लौटे
जानिए किस मामले में पैलेस पहुंचे कमिश्नर : दरअसल पूर्व महाराजा करणीसिंह जी की बेटी राज्यश्री कुमारी और उनकी भतीजी विधायक सिद्धी कुमारी के बीच संपत्ति विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी हुई है। इसी कड़ी में राज्यश्री कुमारी ने जिला न्यायाधीश के समक्ष राजमाता सुशीला कुमारी की सम्पति को खुर्द-बुर्द होने से बचाने के लिए अपील दायर की थी।
पैलेस के बाहर ही रोका : कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा शनिवार को अधिवक्ता कमल नारायण पुरोहित, अधिवक्त सुरेन्द्र पुरोहित आदि के साथ लालगढ़ पहुंचे। शिव विलास जाने के लिए लालगढ़ पैलेस के गेट पर पहुंचे तो गेट पर ताला लगाकर अंदर जानें से रोक दिया गया।

