Skip to main content

Rajyshree-Siddhi kumari Dispute : कोर्ट ने जिन्हें कमिश्नर बनाकर भेजा, उन्हें गार्ड ने शिव विलास के बाहर रोका

  • मौका कमिश्नर एडवोकेट त्रिलोचन शर्मा और टीम को महल के गेट पर रोका, लौटे

RNE Bikaner.

पूर्व बीकानेर रियासत राज परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद के बीच शनिवार को कोर्ट की ओर से नियुक्त मौका कमिश्नर शिव विलास पैलेस पहुंचे लेकिन गार्ड्स ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। ऐसे में कमिश्नर और उनके साथ गई टीम लौट आई। अब इसके रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी।

जानिए किस मामले में पैलेस पहुंचे कमिश्नर : 

दरअसल पूर्व महाराजा करणीसिंह जी की बेटी राज्यश्री कुमारी और उनकी भतीजी विधायक सिद्धी कुमारी के बीच संपत्ति विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी हुई है। इसी कड़ी में राज्यश्री कुमारी ने जिला न्यायाधीश के समक्ष राजमाता सुशीला कुमारी की सम्पति को खुर्द-बुर्द होने से बचाने के लिए अपील दायर की थी।

इस अपील पर सुनवाई करते हुए 21 नवंबर को न्यायालय ने स्व. महाराजा डा. करणीसिंह की वसीयत से राजमाता सुशीला कुमारी को मिली सम्पति की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए सीनियर एडवोकेट त्रिलोचन शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त किया गया।

पैलेस के बाहर ही रोका : 

कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा शनिवार को अधिवक्ता कमल नारायण पुरोहित, अधिवक्त सुरेन्द्र पुरोहित आदि के साथ लालगढ़ पहुंचे। शिव विलास जाने के लिए लालगढ़ पैलेस के गेट पर पहुंचे तो गेट पर ताला लगाकर अंदर जानें से रोक दिया गया।

कमिश्नर ने कोर्ट के आदेश की जानकारी देने पर भी मौके पर नहीं जाने दिया गया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी मौका कमिश्नर को लालगढ़ में प्रवेश नहीं दिया गया तो मौके पर ही विधिक कार्रवाई की गई। फोटो भी लिए गए। अब वे अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें :