Skip to main content

आप नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे राकेश टिकेत, दोनों में हुई लंबी बात, बाहर आकर बताया वकीलों के मुद्दे थे

RNE Network

ज्यों ज्यों दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है त्यों त्यों राजनीतिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। हर राजनीतिक दृष्टि से कुछ न कुछ नया घटित हो रहा है। कल रात आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने किसान नेता राकेश टिकेत पहुंच गये।

आप नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे राकेश टिकेत

केजरीवाल व टिकेत के बीच लंबी बातचीत हुई। इस बातचीत के समय आप सांसद संजय सिंह भी वहां उपस्थित थे। दिल्ली के कई बड़े वकील भी टिकेत के साथ थे।

बाद में मीडिया के सामने टिकेत व संजय सिंह आये। केजरीवाल नहीं आये। टिकेत ने पत्रकारों को बताया दिल्ली के वकीलों के कुछ मुद्दे थे, उन बात करने के लिए केजरीवाल से मुलाकात की थी। उन्होंने दिल्ली में सरकार फिर से बनने के बाद इस मुद्धों को हल करने का भरोसा दिया। कहने को तो मुलाकात की ये वजह बताई गई, मगर राजनीतिक क्षेत्र में इस मुलाकात के बड़े राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं। जिनका खुलासा आने वाले समय में ही सम्भव है।