
शिक्षक संघ प्रगतिशील बीकानेर की उप शाखा श्री कोलायत में राम रतन उपाध्याय ओर पांचू में गोवर्धन सिंह चौधरी अध्यक्ष बने
RNE Bikaner.
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की उप शाखा श्रीकोलायत का निर्वाचन आज कपिल उद्यान, श्री कोलायत में संपन्न हुआ । महासमिति में आज तहसील इकाई के निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक थे चुनाव पर्यवेक्षक संगठन के जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद असलम समेजा के सानिध्य में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ ।जिसमें सर्वसम्मति से तहसील सभाध्यक्ष पद पर भंगा सिंह यादव, तहसील अध्यक्ष राम रतन उपाध्याय,तहसील मंत्री महावीर दर्जी, तहसील उपाध्यक्ष मनोज मोदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन पांडिया,तहसील कोषाध्यक्ष राजेंद्र स्वामी महिला मंत्री अंजुमन आरा सहित अनेक पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ । उपस्थित महासमिति सदस्यों को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोलायत तहसील के शिक्षक हमेशा से ही संगठन के साथ रहे हैं और बढ़ चढ़ कर आंदोलन में सक्रिय रहते है, साथ ही ये कहा कि भंगा सिंह यादव ओर उनकी टीम द्वारा कोलायत क्षेत्र में किया जा रहे शिक्षकों के कामों की सराहना की। मोहम्मद असलम समेजा ने अपने उद्बोधन में कहा की कोलायत तहसील की इकाई ने हमेशा ही शिक्षकों और कर्मचारियों के हितों के कार्य किए हैं इसी के अनुरूप वह आगे भी कार्य करते रहेंगे ।
वहीं उपस्थित संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में कहा कर्मचारियों को अपने आंखों को साथ-साथ अपने कर्तव्य का भी निर्वहन करना चाहिए वही अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक,कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के लिए संगठन जिला स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर विभिन्न चरणों में कार्यक्रम देता रहा है और आगे भी देता रहेगा जिससे कि कर्मचारी और शिक्षकों की वाजिब मांगों को सरकार तक पहुंचा जा सके। सभा को जिला तहसील अध्यक्ष कोलायत श्री रामरतन उपाध्याय, तहसील कोषाध्यक्ष राजेंद्र स्वामी सभा अध्यक्ष भंगा सिंह यादव ,विद्या पारीक आदि ने संबोधित किया।
दूसरी ओर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा पांचू का महासमिति अधिवेशन आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,पांचू में संपन्न हुआ। महासमिति में आज तहसील इकाई के निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी जिला मंत्री गोविंद भार्गव ओर प्रदेश सलाकार मंडल अध्यक्ष सुभाष आचार्य के सानिध्य में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुए। उप शाखा में निर्वाचित कार्यकारिणी में सभाध्यक्ष चेना राम, तहसील अध्यक्ष गोवर्धन सिंह चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रसादी लाल मीणा,उपाध्यक्ष महावीर शर्मा,तहसील मंत्री बाबूलाल साहू, संयुक्त मंत्री नर्शीराम,जगदीश मेघवाल, कोषाध्यक्ष शक्ति गौतम,महिला मंत्री सीमा मीणा,प्रवक्ता गणेश चौधरी,संगठन मंत्री रामदयाल शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।