Skip to main content

अयोध्या स्थित राम मंदिर जून तक पूरा हो जायेगा, जयपुर में बन रही है मंदिर परिसर में लगने वाली मूर्तियां

RNE Network

अयोध्या धाम स्थित राम मंदिर का निर्माण कार्य अगले साल पूरा हो जायेगा। उसके बाद रामलला के इस मंदिर की पूरी भव्यता सामने आयेगी। मंदिर में अभी निर्माण कार्य होना बाकी है।


श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य जून, 2025 तक पूरा हो जायेगा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार परिसर में निर्माणाधीन चार मुख्य द्वारों के नाम सनातन धर्म के आचार्यों के नाम पर रखे जाएंगे। मंदिर के भूतल का काम अंतिम चरण में ही है। जून के बाद सिर्फ मंदिर की प्राचीर का काम बचेगा। इसे सितम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा।

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मंदिर परिसर में लगने वाली मूर्तियां जयपुर में तैयार हो रही है। जिनका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जनवरी के पहले सप्ताह में इन मूर्तियों का अंतिम निरीक्षण किया जायेगा।