रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका पर दिए बयान पर माफी मांगी, शब्द वापस लिए
कहा था, सड़कों को प्रियंका के गालों जैसा बना दूंगा
RNE Network
नई दिल्ली की कालका जी सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार व पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के लिए दिए अपने अटपटे बयान के लिए माफी मांगी है और अपने शब्द वापस लिए हैं।
बिधूड़ी ने क्षेत्र की एक सभा में भाषण देते हुए कहा था कि लालू यादव तो सड़कों को हेमामालिनी के गालों जैसा नहीं बना सके, पर मैं यहां की अंदर और बाहर की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना दूंगा।
उनके इस भाषण पर कांग्रेस ने तीखा विरोध किया। प्रवक्ता पवन खेड़ा व सुप्रिया नेत ने कड़ा प्रतिकार किया। कालका जी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने प्रदर्शन किया। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी बिधूड़ी के बयान का विरोध किया। चारों तरफ से महिला नेताओं ने बिधूड़ी के विरोध का स्वर बुलंद किया।
दिन भर बचाव करते करते आखिर रमेश बिधूड़ी ने शाम के बाद कह दिया कि यदि मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी नेताओं के दबाव के बाद उन्होंने शब्द वापस लिए।
ये भी पढे 👇👇: