Skip to main content

करणी सिंह स्टेडियम में दिव्य रोशनी और ध्वनि के संग रामलीला

  • बीकानेर में शहर में पहली बार हो रही है विश्व स्तरीय रामलीला ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्तर की रामलीला
  • आज तैयारी को अंतिम रूप दिया तैयारियां हुई पूर्ण कल से 6 दिसंबर तक होगा रामलीला का मंचन

RNE Bikaner.

श्री राम जन्मोत्सव समिति बीकानेर के तत्वावधान में विश्व स्तरीय रामलीला का मंचन कल दिनांक 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक करणी सिंह स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक किया जाएगा समिति के महामंत्री एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि कल के कार्यक्रमों में महामंडलेश्वर, संतों के अलावा राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे इसके साथ ही बीकानेर के आम जन का प्रवेश निशुल्क रहेगा।समिति संरक्षक दिलीप पुरी ने बताया कि इस रामलीला का ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज है 325 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा है यह मंच दिव्य लाइट और साउंड इफेक्ट पर आधारित रहेगा अध्यक्ष दीपक गौड़ और नारायण उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है साथ ही जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन, सहित बिजली विभाग सहयोगी रहेगा आम जन से अपील है कि वह अपने परिवार जनों के साथ पहली बार होने वाली विश्व स्तरीय रामलीला में अपनी भागीदारी निभाए।