Skip to main content

रंधावा बोले, दूसरी पार्टी से मिलीभगत करने वाले होंगे अब बाहर, कांग्रेस को भाजपा नहीं, कांग्रेस ही हराती है राज्य में, निष्क्रिय लोग जाएंगे घर

RNE Network

राजस्थान कांग्रेस की कल जयपुर में विस्तारित पीसीसी की बैठक श्री हरिश्चंद्र तोतुका भवन में हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित राज्य के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सांसद, प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, सी पी जोशी सहित विधायक भी शामिल हुए। बैठक में रंधावा ने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कमजोर है। आदिवासी क्षेत्र में हम कमजोर है, वहां काम करेंगे।रंधावा के तीखे तेवर प्रेस के सामने:

इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि चाहे कितना भी बड़ा नेता हो उसे जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में आना पड़ेगा। पार्टी से बड़ा कोई नहीं। उन्होंने कहा कि जो नेता काम नहीं कर रहे, बस हमारा लेटरहेड ले लेते हैं, विजिटिंग कार्ड बनवाते है, उन पर हमारी नजर है।रंधावा ने साफ कहा कि जो किसी दूसरी पार्टी के साथ मिलकर काम करेगा, वो पार्टी में नहीं रहेगा। उन्होंने खरी खरी कही कि राज्य में कांग्रेस को भाजपा नहीं, कांग्रेस ही हराती है।