श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर सुनसान क्षेत्र में दुराचार करने वाले आरोपी को रिमांड पर लिया
Mar 30, 2024, 14:54 IST
RNE, BIKANER . अपहरण और दुराचार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, यहां से उसे रिमांड पर लिया गया है । श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार गई नाबालिग का अपहरण कर सुनसान क्षेत्र में रेप करने के आरोपी मोमासर निवासी आशाराम पुत्र सुगनाराम जाट को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश कर सोमवार तक रिमांड पर लिया गया है।
इस वारदात में आरोपी के सहयोगी रहे मनोज भाटी पुत्र भंवरसिंह बारे में भी पड़ताल चल रही है, जिसे जल्दी अरेस्ट कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि 26 मार्च को बाज़ार से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर आबादी से दूर टॉवर के बने कमरे में रेप का मामला सामने आया था। जिसकी एफआईआर 27 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी।



