आयोग अब आवेदनों की जांच करेगा, प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को
- आयोग अब आवेदनों की जांच करेगा
- प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी को
RNE NETWORK
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती – 2024 में 6.48 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। पिछली परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन आये हैं।
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं ( संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती ) 2024 के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा चुके हैं। राज्य सेवा में 346 व अधीनस्थ सेवा में 387 पद ( कुल 733 पद ) शामिल किए गए हैं। आयोग प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर चुका है।
प्रा परीक्षा 2 फरवरी को
लोक सेवा आयोग हमेशा आरएएस परीक्षा एक दिन में कराता आ रहा है। वर्षों से यही प्रक्रिया है। साल 2024 की आरएएस प्रारंभिक परीक्षा भी 2 फरवरी 2025 को कराई जायेगी।