आरएएस मेंस 2023: जांच के बाद ही आयेगा परिणाम, 147 दिन बाद भी परिणाम नहीं
Dec 19, 2024, 10:38 IST
RNE Network पिछली आरएएस भर्तियों में हुई किरकिरी के चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर बेहद सतर्कता बरत रहा है। आरएएस मेंस 2023 के परिणाम को लेकर आयोग जल्दबाजी के मूड में नहीं है।
परीक्षा को हुए 147 दिन बीत चुके हैं। आयोग ऐसी गलती नहीं चाहता कि जिससे परिणाम कोर्ट में चेलेंज होने से भर्ती प्रभावित हो। आयोग ने 972 पदों के लिए बीती 20 और 21 जुलाई को आरएएस मेंस परीक्षा 2023 आयोजित की थी।
परीक्षा को हुए 147 दिन बीत चुके हैं। स्कैनिंग के बाद परिणाम तैयार हो चुका है। लेकिन आयोग पिछली भर्तियों से जुड़े विवादों के चलते जल्दबाजी के मूड में नहीं है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार नतीजा पुख्ता और नियमानुसार हो इसको लेकर प्रत्येक स्तर पर गहन जांच जारी है। ताकि भर्ती में कोई अड़चन न आये।




