Skip to main content

राज्य सेवा के 491 व अधीनस्थ सेवा के लिए 481 पदों पर होगी भर्ती

** पांच जिला मुख्यालयो पर परीक्षा की तैयारी
** दो दिन में चार प्रश्न पत्र होंगे

RNE, Bikaner

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में 20 और 21 जुलाई को आरएएस मेंस की परीक्षा 2023 का आयोजन होगा। इसके लिए पांच जिला मुख्यालय निर्धारित किये गए हैं।

अभ्यर्थियों को दो दिन में कुल चार प्रश्न पत्र हल करने होंगे। लोक सेवा आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार आरएएस मेंस परीक्षा अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और केंद्र सम्बंधित जानकारी अगले सप्ताह वेबपोर्टल पर अपलोड की जायेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से 60 मिनट पूर्व केंद्रों पर उपस्थित होना होगा। परीक्षा में 19 हजार 348 अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्य सेवा के 491 व अधीनस्थ सेवा के लिए 481 पदों ( कुल 972 पद ) पर भर्ती होगी।