Skip to main content

आरएएस – आरटीएस के साक्षात्कार 21 अप्रैल से शुरू होंगे, मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी को जारी हुआ था

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की तरफ से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियो के साक्षात्कार 21 अप्रैल से आरम्भ किये जायेंगे। ताकि चयनित आरएएस व आरटीएस को समय पर नियुक्ति मिल सके।राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा – 2023 के ये साक्षात्कार है, जो 21 अप्रैल से आरम्भ होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगी। आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी को जारी किया था। मुख्य परीक्षा में कुल 2 हजार 168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। उनके साक्षात्कार 21 से शुरू होंगे।