Skip to main content

राशिद अल्वी बोले, सावरकर धार्मिक नहीं थे, वीर सावरकर के खान पान पर विवादित टिप्पणी की है राशिद ने

RNE Network

भारतीय राजनीति व लोकतंत्र की सबसे बड़ी समस्या है नेताओं के बिगड़े बोल। सुप्रीम कोर्ट इसको लेकर अनेक बार नेताओं, राजनीतिक दलों को भी चेतावनी भी दे चुका है। मगर नेताओं पर इसका कोई असर नहीं हो रहा।पहले तो नेताओं के बिगड़े बोल केवल चुनावी समय में ही सामने आते थे। मगर अब तो भरोसा ही नहीं कि कब कौन नेता क्या बोल जाये। वीर सावरकर भी नेता कुछ न कुछ अजूबी बातें बोलते रहते हैं। जिसको लेकर कई जगह अदालतों में नेताओं पर मुकदमे भी चल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष पर भी सावरकर के बयानों के विरोध में मुकदमे दर्ज है।सावरकर को लेकर ताजा विवादित बयान कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का सामने आया है। अल्वी ने सावरकर को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, सावरकर कोई धार्मिक आदमी नहीं थे और उनका खान – पान बीजेपी को हजम नहीं हो पायेगा। लेकिन इतिहास के पन्ने खोलने से कोई मतलब नहीं।