Skip to main content

पाठकों का आभार : रश्मित को तलाशने के लिए आरएनई के हजारों पाठकों ने लिंक भेजा

RNE, BIKANER. 

बीकानेर में एक परिवार के सैकड़ों लोगाें के माथें पर पड़ी चिंता की लकीरें मिट गई, उनका परिजन लगभग 30 घंटे बाद लौट आया। इसके साथ ही ‘बाबा’ के जयकारे लगाकर परिजनों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया, परिजन के लौटने की खुशी जताई।

रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस  भी अपने उन हजारों पाठकों का शुक्रगुजार है जिन्होंने इस संबंध में जारी खबर के लिंक को हर जगह प्रचारित किया। ऐसे में कहीं न कहीं सभी के सामूहिक प्रयास एक नेक काम में हुए।

मामला यह है:

दरअसल बीकानेर के धर्मनगर द्वार इलाके में रहने वाले 19 वर्षीय रश्मित व्यास मंगलवार सुबह घर से गये तो पूरी रात नहीं लौटे। बुधवार सुबह परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देने के साथ ही मीडिया के जरिये तलाश की भी गुहार की।

इसी कड़ी में http://rudranewsexpress.in ने इसकी रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए पाठकों से यह लिंक शेयर करने का आग्रह किया। हालांकि युवक के जाने की वजह और वापस मिलने के स्थान को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन परिजनों ने इसमें सहयोग के लिए सभी का आभार माना है।

रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस भी इस अभियान में जुटे सभी पाठकों, सहयोगियों का आभार जताते हुए अपेक्षा करता है कि किसी भी परिवार या समाज के सामने संकट के समय इसी तरह अपना सहयोग और भागीदारी निभाते रहें। रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस अपनी भागीदारी के लिये हमेशा समाज और चिंता में डूबे परिवारों के साथ नजर आयेगा।

यह भी पढ़े :