सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड से राठौड़ नाराज, विरोध किया
RNE, Network
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के पक्ष में सोशल मीडिया पर ट्रेंड का उन्होंने विरोध किया है और इसे अनर्गल बताया है। अब से एक घन्टे पहले उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है।
अपने ट्वीट में राठौड़ ने लिखा है कि कुछ लोग मेरे और भाजपा संगठन के प्रति भ्रम फैलाकर अनर्गल ट्रेंड चला रहे है, जिसका मैं विरोध करता हूं। मैने अपना पूरा राजनीतिक जीवन भाजपा संगठन के लिए समर्पित किया है और भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन को मजबूती देने के लिए अनवरत कार्यरत रहूंगा। मेरी सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणियां ना करें। भाजपा है तो हम हैं।
ये है मामला:
ये बात भाजपा सदस्यता अभियान के लिए जयपुर में हुई मीटिंग की है। उस मीटिंग से राठौड़ बीच में चले गए थे। तब राज्य के भाजपा प्रभारी राधे मोहन अग्रवाल ने अपने भाषण में उनके चले जाने का जिक्र किया और जाने के कारण को पूछने का निर्देश दिया। इस मसले को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी हवा दी। उसके बाद ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला। तब राठौड़ को खुद ट्वीट कर ये कहना पड़ा है।